When Hardik pandya stepped up in World cricket. He became the biggest hope for Indian fans because of his hitting ability and taking wickets. Gradually, performance after performance, He proved himself in Limited over cricket as the upcoming allrounder. Indian Media started to compare hardik with the great kapil dev.
#INDvsENG, #hardikpandya, #kapildev
साल 2017 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप में अब तक औसत प्रदर्शन किया है। रिकॉर्ड काफी बेहतर तो नहीं कहा जा सकता है। हाँ, मगर उनके रूप में टीम को एक बेहतरीन खिलाड़ी मिला है। जो बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग में अच्छा कर सकता है। पांड्या में एक बेहतरीन और महान ऑलराउंडर बनने की काबिलियत है। साल 2017 में हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में ही अर्धशतक जड़कर शानदार आगाज किया था। हार्दिक की तुलना हमेशा कपिल देव से होती रही है। तो इस बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने वाले हैं शुरूआती के दस टेस्ट मैचों में किस खिलाड़ी प्रदर्शन लाजवाब था?